About the course
क्या आप अपने बच्चों की पढ़ाई तथा उनके व्यवहार को लेकर चिंतित हैं? क्या आप चाहते हैं, कि आपके बच्चे मन लगाकर पढ़ाई करें, घर में अच्छे व्यवहार करें, सबके साथ मेल-जोल रखें? और आप यह भी जरूर चाहते होंगे, कि बच्चों के साथ विवाद के बजाय सुसंवाद हो.....
तो फिर इन सबके लिए आपको उचित मार्गदर्शन की आवश्यकता है और इसी उद्देश्य से जीवनविद्या मिशन लेकर आया है उत्कर्ष छात्रों का संकल्प जीवनविद्या का यह विद्यार्थी-मार्गदर्शन कोर्स (कक्षा सातवी से लेकर आगे की कक्षाओं के छात्र एवं उनके अभिभावकों के लिए)
इस कोर्स में क्या सिखेंगे ?
पढ़ाई के सही तरिके कौनसे हैं?
अपना काम कुशलता एवं बुद्धिमानी से समय पर कैसे करें?
छात्रावस्था में अच्छी संगति का महत्त्व क्या है?
मन का सामर्थ्य तथा उसके ज्ञान से अपना उज्ज्वल भविष्य कैसे साकार करें?
जीवन के हर क्षेत्र में अव्वल स्थान कैसे प्राप्त करें?
यह सारी बातें इस कोर्स में विभिन्न उदाहरणों तथा टेक्निक्स द्वारा सिखायी जाती हैं |
आप भी ऐसा जरूर चाहते होंगे, कि अपने बच्चे जीवन में हर प्रकार की सफलता प्राप्त करें...तो फिर अपने साथ अपने बच्चों को भी यह कोर्स जरूर करवाए |
इस कोर्स के लिए आज ही रजिस्ट्रेशन करने के लिए निम्नलिखित लिंक पर तुरंत क्लिक करें और अपना एवं अपने बच्चों का उज्ज्वल भविष्य साकार करें |
PRE-RECORDED CONTENT
Watch pre-recorded lectures at your convenience
EXERCISES
Learn practical and positive affirmation exercises
CERTIFICATE
Earn a Shareable Certificate upon completion
HINDI
Available in Hindi language